Every thing is possible in Disha Times
शिक्षा और रोजगार का संबंध
दिशा टाइम्स के माध्यम से जो भी जानकारी दी जाएगी वो बिभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओ जैसे यूपीएससी, बीपीएससी, सभी राज्य पीसीएस, बैंक, रेलवे, एसएससी, एयरफोर्स, नेवी, सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, सी टीईटी, सभी राज्य पुलिस, सरकारी कर्मचारी, आईटीबीपी , सैनिक स्कूल, सिमुलता, नवोदय इत्यादी के लिए है।
शिक्षा और रोजगार का आपस में बहुत ही गहरा संबंध है। किसी भी वस्तु के बारे में जानकारी लेना है। शिक्षा प्राप्ति है। किसी भी काम को करने का ढंग किया तरीका सीखना ही शिक्षा लेना है। अतः शिक्षा प्राप्त करके ही हम एक अच्छा रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
किसी भी राष्ट्र का भविष्य बच्चे होते हैं। अतः समय की मांग के अनुसार बच्चों को तकनीकी शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। बच्चों के अंदर तकनीकी उन्नति की भावनाएं जागृत की जाए तथा अधिक से अधिक रोजगार पैदा किया जाए और समाज के हर वर्ग के लोगों को रोजगार मिले।
अतः दिशा टाइम्स का उद्देश्य पूरे समाज को शिक्षित करना है। समाज के लिए उपयोगी जानकारी प्रदान करना है।